Chandrayaan-2: हमने NASA से पहले ढूंढा Vikram Lander का मलबा- ISRO Chief K Sivan | Quint Hindi

2019-12-04 19

चेन्नई के एक मैकेनिकल इंजीनियर षण्मुगा सुब्रमण्यम ने विक्रम लैंडर के क्रैश होने के बाद से नासा की जारी की हुई तस्वीरों का अध्य्यन किया और आखिरकार इसके मलबे को ढूंढ निकाला. लेकिन 4 दिसंबर को ISRO चीफ के सिवन ने अपने बयान में बताया है कि ISRO ने पहले ही विक्रम लैंडर का मलबा ऑर्बिटर की मदद से ढूंढ लिया था और इसकी जानकारी उन्होंने अपनी वेबसाइट पर जारी भी की थी.


#ISRO #NASA #VikramLander #Chandrayaan2 #KSivan #ShanmugaSubramanian